दुनिया के मशहूर निवेशक वॉरेन बफे कमाई के लिए कुछ खास फॉर्मूले का पालन करते हैं और इसका लाभ भी उन्हें मिला है
Image Source : file वॉरेन बफे सबसे पहले की क्वालिटी पर ध्यान देते हैं, कंपनी का कारोबार क्या है, कैशफ्लो कैसा है और प्रोडक्ट कितना विश्वसनीय है
Image Source : file इसके बाद वे उस कंपनी के मैनेजमेंट पर गौर करते हैं, वे कहते हैं कि जो कंपनी खुद मैनेज ही नहीं है वह उनका पैसा कैसे संभालेगी
Image Source : file इसके बाद वे निवेश मूल्य पर ध्यान देते हैं, किसी कंपनी का वैल्युएशन कितना है और उसमें लाभ कमाने की संभावना कितनी है
Image Source : file बफे का कहना है कि हमेशा लंबे समय के लिए पैसा लगाओ, लॉन्ग टर्म में पैसा मजबूती के साथ आगे बढ़ता है।
Image Source : file बफे का मानना है कि जिस बिजनेस की आपको समझ नहीं है उसमें कभी पैसा न लगाओ
Image Source : file वॉरेन बफे कहते हैं कि सब्र रखो और हमेशा सही समय का इंतजार करो, हड़बड़ी में आपका पैसा डूब सकता है
Image Source : file Next : ऑनलाइन कमाई कर बनना चाहते हैं करोड़पति, अपनाइए ये 5 धांसू बिजनेस आइडिया