वॉरेन बफे दुनिया के सबसे बड़े इन्वेस्टर माने जाते हैं। शेयर मार्केट में निवेश से जुड़े उनके टिप्स निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। बफे बर्कशायर हैथवे के को-फाउंडर और चेयरमैन हैं।
Image Source : reuters बफे कहते हैं कि शेयर मार्केट में निवेश से पहले खुद से रिसर्च करना चाहिए। वे भी सारे वित्तीय दस्तावेज पढ़कर अपनी रिसर्च खुद करते हैं। इस तरह आप सही फैसले ले पाएंगे।
Image Source : reuters वॉरेन बफे कहते हैं कि जिस इन्वेस्टमेंट ऑप्शन की आपको समझ नहीं है, वहां कभी भी पैसे नहीं लगाने चाहिए।
Image Source : reuters बफे कहते हैं कि नदी किनारे बैठ दोनों पैर पानी में डालकर उसकी गहराई नापने की कोशिश ना करें। यानी जोखिम उतना ही लें, जितना आप आसानी से उठा सकें।
Image Source : reuters वॉरेन बफे कहते हैं कि जब आपको सबकुछ अच्छा ही अच्छा नजर आए, तो शंकालु हो जाएं। यानी जब दूसरे लालची हों, तो डरें और सब डर रहे हों, तो लालची हो जाएं।
Image Source : reuters बफे कहते हैं कि निवेशक को हमेशा मौकों की तलाश में रहना चाहिए। और जब मौका मिल जाए तो चूकना नहीं चाहिए। मौकों को भुनाने वाले ही सफल रहते हैं।
Image Source : reuters बफे कहते हैं कि सॉक्स और स्टॉक्स सिर्फ क्वालिटी के ही खरीदें। वो भी सस्ते में। जिन कंपनियों के फंडामेंटल्स अच्छे हों और कीमत में गिरावट आ चुकी हों, ऐसे शेयर खरीदें।
Image Source : reuters बफे कहते हैं कि आपका सबसे बड़ा एसेट आप खुद हैं। इसलिए खुद पर इन्वेस्ट करें। खुद को बेहतर बनाएं। दिन का अधिकांश हिस्सा पढ़ने और सोचने में बिताएं।
Image Source : reuters Next : HDFC Bank की RD स्कीम में ₹10,000 मंथली जमा 5 साल तक करेंगे तो मेच्योरिटी पर कुल कितना मिलेगा? जानें कैलकुलेशन