शेयर बाजार से बनना है करोड़पति तो छोड़ दें ये 8 आदतें

शेयर बाजार से बनना है करोड़पति तो छोड़ दें ये 8 आदतें

Image Source : File

किसी भी स्टॉक में निवेश करते वक्त दिल की नहीं दिमाग की सुनें।

Image Source : File

झुंड के पीछे न चलें। यानी दोस्त, रिश्तेदार या किसी इंफ्लूएंसर के कहने पर शेयर नहीं खरीदें।

Image Source : File

अपना पूरा पैसा किसी एक स्टॉक में नहीं लगाएं, चाहें कंपनी कितनी भी अच्छी क्यों न हो। पोर्टफोलियो में 8 से 10 स्टॉक जरूर रखें ।

Image Source : File

स्टॉक की चाल पर पैसा न लगाएं। कंपनी की एसेट और फंडामेंटल जरूर चेक करें।

Image Source : File

सस्ते शेयर यानी पेनी स्टॉक (Penny Stock) में पैसा लगाने से बचें। सारा पैसा डूब सकता है।

Image Source : File

करेक्शन के वक्त घबराकर शेयर बेच नहीं दें। अगर अच्छी कंपनी है तो शेयर के साथ बने रहे।

Image Source : File

खुद को ही एक्सपर्ट समझने की गलती नहीं करें। एक्सपर्ट को सुने, रिसर्च करें और तब फैसला लें।

Image Source : File

स्टॉप लॉस जरूर लगा कर रखें। अगर प्रॉफिट हो तो कुछ शेयर जरूर बेचें। वहीं, जिस सेक्टर में ग्रोथ कम, वहां न लगाएं पैसा।

Image Source : File

Next : 3 साल की FD पर 8.6% तक ब्याज यहां किया जा रहा ऑफर, निवेश से पहले जानें रिटर्न