करोड़पति बनने की ख़्वाहिश हर किसी की होती है लेकिन कुछ ही लोग बन पाते हैं। इसकी वजह प्लानिंग की कमी होती है।
Image Source : File आप सिर्फ मेहनत कर पैसा कमाने से ही अमीर या करोड़पति नहीं बन सकते हैं। इसके लिए प्लानिंग जरूरी है।
Image Source : File हम आपको बता रहे हैं कि कमाई शुरू करने के साथ कैसे आप करोड़पति बन सकते हैं।
Image Source : File मान लेते हैं कि आपकी उम्र 25 से 30 साल है। यानी आप अगले 30 साल तक बिजनेस या नौकरी कर पैसे कमा सकते हैं।
Image Source : File अब सवाल उठता है कि कमाई के साथ खर्च भी होंगे तो करोड़पति कैसे बन जाएंगे। इसके लिए बचत करनी होगी।
Image Source : File आपको कमाई के साथ प्रति महीने एक निश्चित रकम बचत करनी होगी। अब सवाल उठता है कि 1 करोड़ जमा करने के लिए कितनी रकम बचत करनी होगी।
Image Source : File अगर आप कमाई शुरू होने के साथ सिर्फ 3000 रुपये का एसआईपी शुरू करते हैं तो 30 साल बाद आसानी से आप 1 करोड़ रुपये से अधिक जमा कर लेंगे।
Image Source : File आप सिर्फ 10.80 लाख रुपये निवेश करेंगे। इस पर आपको 95 लाख रुपये से अधिक का रिटर्न मिलेगा। 30 साल बाद आपको 1,05,89,741 रुपये प्राप्त होंगे।
Image Source : File Next : लोन के लिए कर रहे हैं अप्लाई! इतना रहेगा सिबिल स्कोर तो पड़ेगा सबसे सस्ता, जानें रेंज