आज के समय में गांव में बिजनेस की कमी नहीं है।
Image Source : File गांवो में भी शहरों की तुलना में काफी बिजनेस देखने को मिल जाते हैं।
Image Source : File चूंकि वहां खेती अधिक होती है इसलिए खाद व बिज का दुकान भी अच्छा प्रॉफिट दे देता है।
Image Source : File आज के समय में ऑर्गेनिक फार्मिंग का क्रेज है। इसमें अच्छा प्रॉफिट हो रहा है।
Image Source : File डेयरी काफी पहले से गांव में होता आ रहा है। अगर आपके पासे गाय-भैंस है तो आप इसकी शुरूआत कर सकते हैं।
Image Source : File बात करें गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है तो इसमें चाय की दुकान एक ऑप्शन है।
Image Source : File भारत सरकार मछली पालन के लिए वित्तीय सहायता भी दे रही है। इसमें बेहतर रिटर्न मिलता है।
Image Source : File आप कॉस्मेटिक सामान व ब्यूटी पार्लर का बिजनेस भी कर सकते हैं। यह हर सीजन में चलने वाला बिजनेस है।
Image Source : File Next : पोस्ट ऑफिस की किसी भी स्कीम में निवेश से पहले जान लें ये 5 बातें