Vande Bharat Sleeper Train अंदर से कैसी दिखती है? देखिए शानदार तस्वीरें

Vande Bharat Sleeper Train अंदर से कैसी दिखती है? देखिए शानदार तस्वीरें

Image Source : file

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल जल्द शुरू होने वाला है और उसके बाद इस ट्रेन को देश के विभिन्न रेल मार्गों पर संचालित किया जाएगा।

Image Source : file

इस ट्रेन की सर्विस के दौरान अधिकतम ऑपरेशनल स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी। टेस्टिंग के दौरान अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी।

Image Source : file

इस ट्रेन में USB चार्जिंग, रीडिंग लाइट, सार्वजनिक घोषणा और विजुअल इन्फॉर्मेशन प्रणाली, इनसाइड डिस्प्ले पैनल, सिक्योरिटी कैमरे व मॉड्यूलर पैंट्री की सुविधा है।

Image Source : file

फर्स्ट एसी डिब्बे में यात्रियों के लिए गर्म पानी के शॉवर की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

Image Source : file

वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को लंबे रेल रूट्स पर संचालित किया जाएगा और इस ट्रेन से भारत में लंबी दूरी की रेल यात्रा में क्रांति आने की उम्मीद है।

Image Source : file

इस ट्रेन में दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष बर्थ और शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं।

Image Source : file

Next : ये Smallcaps, infra, PSU mutual funds बने पैसा बनाने की मशीन