20 साल बाद क्या रह जाएगी आज के 1 करोड़ रुपये की कीमत

20 साल बाद क्या रह जाएगी आज के 1 करोड़ रुपये की कीमत

Image Source : pixabay

अगर आप 10 साल, 20 साल या इससे अधिक समय के फाइनेंशियल गोल के लिए निवेश कर रहे हैं, तो महंगाई का जरूर ध्यान रखें।

Image Source : pixabay

किसी भी निवेश का रिटर्न हमेशा महंगाई दर से अधिक होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है, तो आपके निवेश की वैल्यू समय के साथ कम होती जाएगी।

Image Source : pixabay

महंगाई के कारण समय के साथ-साथ पैसों की वैल्यू कम होती जाती है। आज के 50 साल पहले 1 लाख रुपये में जो हो सकता था, आज वह संभव नहीं है।

Image Source : pixabay

दिसंबर 2023 में भारत की खुदरा महंगाई दर 5.69 फीसदी रही थी। महंगाई दर में उतार चढ़ाव आता रहता है। हम लॉन्ग टर्म को देखते हुए औसत महंगाई दर 6 फीसदी मानकर चल रहे हैं।

Image Source : pixabay

इन्फ्लेशन कैलकुलेटर के अनुसार, 6% औसत सालाना महंगाई दर के हिसाब से अगर आज कोई वस्तु 1 करोड़ रुपये में आ रही है, तो वह 20 साल बाद 3.2 करोड़ रुपये में आएगी।

Image Source : pixabay

Next : ₹10,000 महीने बचाकर जुटाने हैं 10 करोड़? जानिए तरीका