कोरोना महामारी के बाद भारतीय शेयर बाजार में निवेशक और ट्रेडर तेजी से बढ़े हैं।
Image Source : File अगर आप एक सफल ट्रेडर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले बेसिक ट्रेडिंग के बारे में सीखें और इन बातों को फॉलो करें।
Image Source : File ट्रेडिंग को बिजनेस की तरह लें, कैजुअली नहीं।
Image Source : File अफवाहों के मुताबिक ट्रेडिंग प्लान नहीं बनाएं। वेरिफाइड सोर्स पर विश्वास करें।
Image Source : File जोखिम लेने के आधार पर पोजिशन साइज तय करें।
Image Source : File शेयर बाजार में पोजिशन साइज से मतलब है कि आप कितना पैसा निवेश कर सकते हैं?
Image Source : File कितना जोखिम ले सकते हैं या बाजार में आने वाले उतार चढ़ाव झेल सकते हैं। इससे आपका ट्रेड प्लान सही से लागू होगा।
Image Source : File Next : वारंटी खत्म होने के बाद इलेक्ट्रिक कार और स्कूटर की बैटरी पर कितना आता है खर्च?