यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की 333 दिनों की एक खास एफडी स्कीम है जिस पर सामान्य कस्टमर को 7.4 प्रतिशत ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
Image Source : FILE 333 दिनों की इस खास एफडी स्कीम पर सीनियर सिटीजन को 7.90 प्रतिशत सालाना ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
Image Source : FILE इस आधार पर सामान्य कस्टमर अगर 333 दिनों की इस एफडी स्कीम में ₹3,33,333 डिपोजिट करते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर कुल ₹3,56,725 मिलेंगे।
Image Source : FILE 333 दिनों की इस खास एफडी स्कीम में अगर सीनियर सिटीजन ₹3,33,333 जमा करते हैं तो कैलकुलेश के मुताबिक, उन्हें मेच्योरिटी पर ₹3,58,348 मिलेंगे।
Image Source : FILE यानी ₹3,33,333 के डिपोजिट पर सामान्य कस्टमर को ब्याज के तौर पर ₹23,392 और सीनियर सिटीजन को ₹25,015 मिलेंगे।
Image Source : FILE Next : अपनी फौज पर कितना खर्चा करता है पाकिस्तान? भारत के मुकाबले क्या है आंकड़ा