प्राइवेट नौकरी में 30 हजार की मंथली सैलरी पर समझें कितनी मिलेगी पेंशन

प्राइवेट नौकरी में 30 हजार की मंथली सैलरी पर समझें कितनी मिलेगी पेंशन

Image Source : File

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) प्राइवेट सेक्‍टर के कर्मचारियों के लिए EPS (इम्‍प्‍लॉई पेंशन स्‍कीम) की सुविधा देता है।

Image Source : File

ईपीएस के तहत कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर एक तय राशि पेंशन के तौर पर दी जाती है। यह पेंशन पीएफ जमा पर दी जाती है।

Image Source : File

अब सवाल उठता है कि EPS के तहत आपको कितनी मिलेगी। तो आइए इसके कैलकुलेशन के तरीके को समझते हैं।

Image Source : File

EPS की गणना औसत सैलरी x नौकरी के साल/ 70। यहां सैलरी से मतलब बेसिक सैलरी+DA होता है।

Image Source : File

ऐसे में अगर कोई कंपनी आपको 60 हजार की सैलरी दे रही है तो हो सकता है कि उसमें बेसिक सैलरी 30 हजार ही हो।

Image Source : File

अब अगर आपकी नौकरी की उम्र 30 साल बची है तो EPS Calculation से पेंशन समझें: 30,000 x30/ 70 = 12,857 रुपये प्रति माह।

Image Source : File

इसका मतलब कि मौजूद नियमों के मुताबिक EPS के जरिए आपको अधिकतम पेंशन 12,857 रुपये प्रति महीने मिल सकता है।

Image Source : File

वहीं, मिनिमम 1,000 रुपये की पेंशन प्राइवेट नौकरी करने वालों को रिटायरमेंट पर देने का प्रावधान है।

Image Source : File

Next : आपके PF अकाउंट में कंपनी पैसा डाल रही या नहीं? मिनटों में ऐसे पता करें