बैंकों में लावारिस पड़े हैं लोगों के ₹42,270 करोड़, नहीं है कोई दावा करने वाला, क्या होता है इन पैसों का

बैंकों में लावारिस पड़े हैं लोगों के ₹42,270 करोड़, नहीं है कोई दावा करने वाला, क्या होता है इन पैसों का

Image Source : PIXABAY

वित्त राज्यमंत्री भागवत के कराड ने मंगलवार को राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में बैंकों में पड़ी बिना क्लेम वाली राशि की जानकारी दी है।

Image Source : FILE

मार्च 2023 तक बैंकों के पास बिना दावे वाली जमा राशि 28 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ के साथ 42,270 करोड़ रुपये हो गई है।

Image Source : FILE

मार्च, 2023 के आखिर तक 36,185 करोड़ रुपये की बगैर दावे वाली जमा राशि सरकारी बैंकों के पास थी, जबकि 6,087 करोड़ रुपये निजी क्षेत्र के बैंकों के पास थे।

Image Source : FILE

रिजर्व बैंक ने बगैर दावे वाली जमा राशि की मात्रा को कम करने और सही दावेदारों को ऐसी जमा राशि वापस करने के लिए कई कदम उठाए हैं।

Image Source : FILE

बैंक 10 या ज्यादा सालों से अपने खातों में पड़ी खाताधारकों की बगैर दावे वाली जमा राशि को रिजर्व बैंक के जमाकर्ता शिक्षा और जागरुकता (डीईए) फंड में भेज देते हैं।

Image Source : FILE

Next : 20 साल बाद क्या होगी 1 करोड़ रुपये की कीमत ?