UBI यानी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया फिलहाल 8.35% की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE ध्यान रहे, शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन उन कस्टमर्स को मिलता है जिनकी सिबिल स्कोर बेहतरीन (750 से ज्यादा) होता है।
Image Source : FILE इस आधार पर अगर आपको 8.35% ब्याज दर पर 45 लाख रुपये का होम लोन 15 साल के लिए मिलता है तो यूबीआई होम लोन कैलकुलेटर के मुताबिक, मंथली ईएमआई ₹43,918.51 बनेगी।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के मुताबिक, इतने अमाउंट के लोन के बदले आपको ब्याज राशि ₹34,05,330.95 चुकानी होगी।
Image Source : FILE यानी बैंक को आपको आखिर में कुल ₹79,05,330.95 लौटाने होंगे।
Image Source : FILE Next : हर महीने सिर्फ 2000 रुपये बचाकर भी बन सकते हैं करोड़पति, देखें SIP कैलकुलेशन