UBI के 333 दिनों की इस डिपोजिट स्कीम में ₹3,33,000 में करेंगे निवेश तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा?

UBI के 333 दिनों की इस डिपोजिट स्कीम में ₹3,33,000 में करेंगे निवेश तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा?

Image Source : FILE

सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) की 333 दिनों की एक स्पेशल स्कीम है- यूनियन संवृद्धि।

Image Source : FILE

यूनियन संवृद्धि टर्म डिपोजिट स्कीम (333 दिन) पर फिलहाल सामान्य कस्टमर को 7.40 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 7.90 प्रतिशत ब्याज ऑफर किया जा रहा है।

Image Source : FILE

सामान्य कस्टमर अगर UBI के 333 दिनों की इस डिपोजिट स्कीम में ₹3,33,000 डिपोजिट करता है तो कैकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर कुल ₹3,55,410.56 मिलेगा।

Image Source : FILE

यानी इस जमा पर आपको मेच्योरिटी के समय ₹22,410.56 ब्याज के तौर पर रिटर्न मिलेगा।

Image Source : FILE

अगर सीनियर सिटीजन UBI के 333 दिनों की इस डिपोजिट स्कीम में ₹3,33,000 डिपोजिट करते हैं तो कैकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर कुल ₹3,56,919.81 मिलेगा।

Image Source : FILE

यानी इस निवेश पर सीनियर सिटीजन को 333 दिनों बाद ₹23,919.81 ब्याज के तौर पर रिटर्न मिलेगा।

Image Source : FILE

Next : Mutual Funds में ₹10 लाख डालकर भूल जाएं, 25 साल बाद पैसा गिनते-गिनते थक जाएंगे