जानें बिजनेस करने के लिए कितने तरह के लोन ले सकते हैं आप

जानें बिजनेस करने के लिए कितने तरह के लोन ले सकते हैं आप

Image Source : File

वर्किंग कैपिटल लोन बिजनेस लोन का आम व्यक्तियों, उद्यमियों, स्टार्टअप्स को उनकी दैनिक आवश्कताओं को पूरा करने के लिए दिया जाता है।

Image Source : File

टर्म लोन एक ऐसा लोन है, जिसे लेने के बाद एक निर्धारित अवधि में नियमित भुगतान में चुकाना अनिवार्य होता है।

Image Source : File

इसके साथ ही टर्म लोन को शॉर्ट टर्म लोन, इंटरमीडिएट लोन और लॉन्ग टर्म लोन में विभाजित किया गया है।

Image Source : File

लेटर ऑफ क्रेडिट एक प्रकार की क्रेडिट सीमा है, जिसका उपयोग बिजनेस बढ़ाने के लिए किया जाता है।

Image Source : File

बिल डिस्काउंटिंग को फंडिंग सुविधा के रूप में जाना जाता है, जहां किसी विक्रेता को बैंक से रियायती दरों पर अग्रिम राशि मिलती है।

Image Source : File

अगर आपके खाते में राशि शून्य है तो फिर भी आप ओवर ड्राफ्ट सुविधा के माध्यम बेहतर फंड बैंक द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।

Image Source : File

बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार के तरफ से MSME, महिला स्वयं समूह आदि माध्यम द्वारा यह लोन दिये जाते हैं।

Image Source : File

Next : शादी में गोल्ड की खरीदारी करने वाले सावधान! यहां जानें शुद्ध सोना पहचानने का तरीका