एचडीएफसी बैंक मौजूदा समय में 14.50 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर टू व्हीलर लोन या बाइक लोन ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE एसबीआई भी टू व्हीलर लोन फिलहाल 12.50 प्रतिशत की शुरुआती दर पर टू व्हीलर लोन या बाइक लोन ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE एचडीएफसी बैंक से अगर 14.50 प्रतिशत ब्याज पर ₹2,00,000 बाइक लोन 3 साल के लिए लेने पर कैलकुलेट करें तो मंथली ईएमआई 6,884 रुपये बनेगी।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के मुताबिक, एचडीएफसी बैंक से लिए इस लोन पर 47,831 रुपये का ब्याज चुकाना होगा।
Image Source : FILE एसबीआई से अगर 12.50 प्रतिशत के आधार पर ₹2,00,000 बाइक लोन 3 साल के लिए लेने पर कैलकुलेट करें तो मंथली ईएमआई 6,691 रुपये बनेगी।
Image Source : FILE इस आधार पर कैलकुलेट करने पर, एसबीआई से लिए इस लोन के बदले 40,866 रुपये ब्याज चुकाना होगा।
Image Source : FILE Next : SBI से Loan पर लें 20 लाख की इलेक्ट्रिक कार तो कितने की बनेगी EMI