इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर मिलने वाली सब्सिडी आज से कम हो गई है, जिससे लगभग सभी कंपनियों ने स्कूटर के दाम बढ़ा दिए हैं।
Image Source : file आज से टीवीएस मोटर कंपनी, एथर एनर्जी और ओला इलेक्ट्रिक ने अपने उत्पादों की कीमतें बढ़ा दी हैं।
Image Source : file TVS मोटर कंपनी i Cube की कीमत में 17,000 रुपये से 22,000 रुपये तक का इजाफा कर दिया है।
Image Source : file iCube के बेस मॉडल की कीमत दिल्ली में पहले 1,06,384 रुपये और ‘S’ की कीमत 1,16,886 रुपये थी।
Image Source : file एथर एनर्जी ने भी अपने स्कूटरों की कीमत बढ़ा दी है। उसके 450एक्स की कीमत बेंगलुरु में शोरूम में अब 1,45,000 रुपये है।
Image Source : file प्रो पैक के साथ 450 एक्स की कीमत 8,000 रुपये बढ़कर बेंगलुरु में 1,65,435 रुपये हो गई है।
Image Source : file ओला के एस1 प्रो की कीमत अब 1,39,999 रुपये, एस1 (3किलो वॉट घंटा) की कीमत 1,29,999 रुपये और एस1 एयर (3 किलो वॉट घंटा) की कीमत 1,09,999 रुपये है।
Image Source : file स्कूटरों की कीमत अब पहले से लगभग 15,000 रुपये ज्यादा हो गई है।
Image Source : file Next : इन 10 ऑनलाइन जॉब के लिए एक्सपीरियंस जरूरी नहीं, सैलरी शुरू से अच्छी