आज युवा वर्ग अच्छी कमाई के बाद तंगी का शिकार है। उसे मोबाइल से लेकर छोटी-छोटी खरीदारी के लिए लोन और क्रेडिट कार्ड का सहरा लेना पड़ रहा है।
Image Source : File अगर आप भी उनमें शामिल हैं जो कमाई के बावजूद तंगी के शिकार हैं तो 67:33 का फॉर्मूला जानें और अपनी जिंदगी में आपना लें।
Image Source : File इस फॉर्मूले के तहत आपको अपनी कमाई काे दो हिस्से में बांटना होगा। दो-तिहाई यानी 67 फीसदी और एक तिहाई यानी 33 फीसदी।
Image Source : File दूसरे पार्ट के एक तिहाई इनकम (33 फीसदी) को अनिवार्य रूप से बचत करना शुरू करें। किसी भी हाल में बचत वाले पार्ट को खर्च नहीं करना होगा।
Image Source : File आप म्यूचुलअ फंड, पीपीएफ, शेयर, एफडी में अपनी जोखिम लेने की क्षमता के अनुसार पैसा निवेश कर सकते हैं।
Image Source : File यकीन मानिए कि आप आसानी से इतना पैसा जमा कर लेंगे कि आपको किसी के आगे हाथ नहीं फैलना होगा और आपकी जिंदगी मजे में कट जाएगी।
Image Source : File Next : करोड़पति बनने के लिए 2000 रुपये की मंथली बचत ही काफी!