2 नहीं 3 पटरियों पर चलती है इस देश में ट्रेन

2 नहीं 3 पटरियों पर चलती है इस देश में ट्रेन

Image Source : File

भारतीय रेल जिस ट्रैक पर चलती है उसमें दो पटरियां लगाई गई होती है।

Image Source : File

बांग्लादेश में रेल ट्रैक पर तीन पटरियां दिखाई देती हैं।

Image Source : File

रेलवे ट्रैक को बनाने के लिए गेज का इस्तेमाल किया जाता है।

Image Source : File

यह गेज ही तय करता है कि पटरियां कहां कम और अधिक चौड़ी होती है।

Image Source : File

कम-अधिक चौड़ाई के हिसाब से ही पटरियों का नाम छोटी लाइन-बड़ी लाइन रखा जाता है।

Image Source : File

बांग्लादेश में डबल रेलवे गेज का इस्तेमाल होता है, जिसमें 3 पटरियां होती हैं।

Image Source : File

डबल रेलवे गेज दो अलग-अलग ट्रेन को एक ही पटरी पर चलाने का काम करता है।

Image Source : File

इस तरह के ट्रैक को ब्रॉड गेज और मीटर गेज को मिलाकर तैयार किया जाता है।

Image Source : File

Next : देश की ये 4 कंपनियां देती हैं सबसे ज्यादा नौकरी, दुनिया में यह कंपनी नंबर वन