भारतीय रेलवे में रोजना करोड़ों लोग सफर करते हैं। कई देखा जाता है कई लोगों समास्या का सामना करना पड़ता है।
Image Source : file रेलवे में कोई भी समास्या होने पर आप हेल्पलाइन नंबर 139 डायर कर सकते हैं।
Image Source : file इसमें सुरक्षा, चिकित्सा और दुर्घटना सहायता के लिए 1 नंबर डायल करना है।
Image Source : file रेल से जुड़ी किसी पूछताछ के लिए 2, खाने पीने से जुड़ी शिकायत के लिए 3 नंबर डायल करना है।
Image Source : file सामान्य और भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत के लिए 4 और 5 नंबर डायल करना है।
Image Source : file पार्सल आदि की जानकारी से साथ इस नंबर पर 9 दर्ज कर ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से भी बातचीत कर सकते हैं।
Image Source : file Next : इन 5 कारों के दीवाने हैं लोग, पिछले साल सबसे ज्यादा बिकीं