Mutual Fund रिटर्न बढ़ाने के ये 5 तरीके हैं शानदार, अपनाएंगे तो फायदे में रहेंगे

Mutual Fund रिटर्न बढ़ाने के ये 5 तरीके हैं शानदार, अपनाएंगे तो फायदे में रहेंगे

Image Source : File

1. म्यूचुअल फंड में एसआईपी करते समय आपको अपना लक्ष्य पहले से ही तय कर लेना चाहिए।

Image Source : File

2. म्यूचुअल में एसआईपी के जरिए निवेश करना अच्छा माना जाता है। इससे आपको बाजार के उतार-चढ़ाव का फायदा मिलता है।

Image Source : File

3. समय-समय पर अपने म्यूचुअल फंड निवेश का रिव्यू करें। अगर आपका निवेश रिटर्न नहीं दे रहा है तो नई स्कीम जोड़ने पर भी विचार कर सकते हैं।

Image Source : File

4. कंपाउडिंग का फायदा मिलने में लंबा समय लगता है। इस वजह से हडबड़ी में कभी बिकवाली न करें। शुरुआती समय में निकासी न करें।

Image Source : File

5. इनकम बढ़ने के साथ-साथ एसआईपी के जरिए म्यूचुअल में निवेश बढ़ाना अच्छा रहता है। इससे आप बड़ी राशि एकत्रित कर पाएंगे।

Image Source : File

Next : बढ़ते बाजार में SIP करना कितना सही, यहां समझें निवेश का सीक्रेट