ये हैं देश के टॉप AI स्टॉक्स, एक साल में 106% तक दिए रिटर्न, जानें करेंट शेयर भाव

ये हैं देश के टॉप AI स्टॉक्स, एक साल में 106% तक दिए रिटर्न, जानें करेंट शेयर भाव

Image Source : FILE

Bosch Ltd. मार्केट कैप के लिहाज से एक टॉप एआई स्टॉक है। 3 जून को इस कंपनी के एक शेयर की कीमत दोपहर 1 बजे के करीब 30,410 रुपये के आस-पास थी। इसने एक साल में 62.25 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Image Source : FILE

Persistent Systems Ltd. भी भारत में टॉप एआई स्टॉक है। कंपनी के एक शेयर की कीमत 3 जून 2024 को 3419 रुपये के आस-पास कारोबार करता दिखा। इस शेयर ने एक साल में 29.64 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Image Source : FILE

एआई स्टॉक Zensar Technologies का शेयर प्राइस 3 जून को दोपहर 1 बजे के करीब 603 रुपये के करीब था। इस स्टॉक ने निवेशकों को एक साल में 49.17 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Image Source : FILE

Kellton Tech Solutions एआई स्टॉक ने भी एक साल में 51.27 प्रतिशत रिटर्न दिया है। इसका शेयर भाव आज 95.40 रुपये है।

Image Source : FILE

Oracle Financial Services Software Ltd. भी एक अग्रणी एआई स्टॉक है। इसका शेयर भाव 3 जून को 7550 रुपये के आस-पास है। Groww के मुताबिक, इस शेयर ने निवेशकों को एक साल में 106.92 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Image Source : FILE

ये सभी भारतीय टॉप एआई स्टॉक्स साल 2024 में विश्लेषक रेटिंग और बाजार पूंजीकरण और एक साल के रिटर्न के आधार पर पर हैं।

Image Source : FILE

Next : ₹8,00,000 की एफडी 5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस में कराने पर मेच्योरिटी अमाउंट कितना होगा?