आज के समय में लोग वीकेंड में बाइक पर लॉन्ग राइड के लिए निकल पड़ते हैं
Image Source : file शहर में या फिर हाइवे पर निकलने से पहले आपको कुछ बातें जरूर ध्यान में रखनी चाहिए
Image Source : file बाइक में भरपूरी पेट्रोल भरवा कर रखें, रास्ते में पेट्रोल खत्म होना मुसीबत को न्योता होता है
Image Source : file बाइक के टायरों में हवा की जांच करवा लें, इससे माइलेज तो अच्छा मिलेगा साथ ही पंचर के चांस भी कम हो जाते हैं
Image Source : file गर्मी, सर्दी हो या बरसात आपको अपनी मोटरसाइकिल की हमेशा नियमित जांच कराते रहना चाहिए
Image Source : file इमरजेंसी किट हमेशा साथ रखें, इसमें पंचर रिपेयर से लेकर जरूरी औजार भी हो सकते हैं
Image Source : file इंजन के फिन्स की अच्छे से सफाई करें और इस पर गंदगी न जमने दें, इससे आपकी बाइक बीच में बंद होने का खतरा नहीं होगा
Image Source : file Next : SBI, PNB, HDFC या ICICI में है खाता, जानिए कितना है इन बैकों का ATM चार्ज