टमाटर की महंगाई इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है, कई शहरों में इसकी कीमतें 150 रुपये के पार हैं
Image Source : file लेकिन आपके किचन का विलेन सिर्फ टमाटर ही नहीं है, दूसरी सब्जियों और मसालों के दाम भी बजट बिगाड़ रहे हैं
Image Source : file चाय से लेकर सब्जियों में शामिल अदरख के दाम 350 से 400 रुपये किलो के पार निकल गए हैं
Image Source : file देश के अधिकांश हिस्सों में हरी मिर्च की कीमत 300 से 400 रुपये किलो पर पहुंच चुकी है।
Image Source : file जीरा लगातार तेज हो रहा है। एक सप्ताह में इसके दाम 100 रुपये किलो बढ़ कर 700 रुपये किलो हो चुके हैं
Image Source : file अरहर की दाल की कीमत 150 रुपये किलो तक पहुंच चुकी है
Image Source : file हरी मटर की रिटेल बिक्री 280 रुपये प्रति किलोग्राम तक है
Image Source : file Next : जुलाई में शेयर बाजार के पॉजिटिव रिटर्न देने का रिकॉर्ड है शानदार, पढ़ें रिसर्च