किस आधार पर कटता है आपके गाड़ी का टोल टैक्स, जानें कैलकुलेशन

किस आधार पर कटता है आपके गाड़ी का टोल टैक्स, जानें कैलकुलेशन

Image Source : File

टोल टैक्स कैलकुलेट करने के पीछे कई चीजें देखी जाती हैं।

Image Source : File

टोल टैक्स की गणना के लिए हाइवे की दूरी यानी एक स्ट्रेच की दूरी पर निर्भर करता है।

Image Source : File

यह आमतौर पर 60 किलोमीटर का होता है और उसके कम या ज्यादा होने पर टैक्स में भी उसी हिसाब से बदलाव कर दिया जाता है।

Image Source : File

उसमें भी अगर इस दूरी में ब्रिज, टनल या बायपास आदि शामिल हो जाता है तो उसका टोल बदल जाता है।

Image Source : File

इसके अलावा हाइवे की चौड़ाई, एग्रीमेंट, एप्लीकेबल फीस, हाइवे की लागत और वहां की स्थिति पर यह निर्भर करता है।

Image Source : File

Next : पुरानी कार खरीदने के लिए Car लोन लेना सही या गल​त? जानें सही जवाब