आज से 20 साल पहले 1000 रुपये में आप कितनी शॉपिंग कर सकते थे। क्या आज 1000 रुपये में उतना सामान आ सकता है? बिल्कुल नहीं। क्योंकि समय के साथ महंगाई बढ़ने से पैसों की वैल्यू कम होती जाती है।
Image Source : file आज आपकी शादी में 20 लाख रुपये खर्च होते हैं, तो 20 साल बाद आपके बेटे की शादी में इससे काफी अधिक खर्चा आएगा। इसलिए लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल गोल्स बनाते समय महंगाई का जरूर ध्यान रखना चाहिए।
Image Source : file हमेशा उसी निवेश विकल्प में पैसा लगाना चाहिए, जहां रिटर्न महंगाई को मात देने वाला हो। यानी महंगाई दर की तुलना में रिटर्न अधिक होना चाहिए। ऐसा ना हो, तो आपकी निवेश की गई रकम की वैल्यू लॉन्ग टर्म में कम होती चली जाएगी।
Image Source : file भविष्य में होने वाले किसी बड़े खर्चे के लिए आप बचत या निवेश कर रहे हैं, तो महंगाई की कैलकुलेशन जरूर करें। क्योंकि उस समय वह खर्चा आज की तुलना में अधिक रकम में पूरा होगा।
Image Source : file भारत की खुदरा महंगाई जुलाई 2024 में 3.54 फीसदी रही थी, यह पांच साल की न्यूनतम महंगाई दर है। लेकिन हम लॉन्ग टर्म के हिसाब से औसत महंगाई दर 5 फीसदी मानकर चल रहे हैं।
Image Source : file इन्फ्लेशन कैलकुलेटर के अनुसार, आज आपका कोई खर्च 10 लाख रुपये में पूरा हो रहा है, तो 20 साल बाद उसके लिए आपको 26.53 लाख रुपये खर्चने पड़ सकते हैं।
Image Source : file Next : FREEDOM STOCKS: 15 अगस्त से 15 अगस्त तक, इन शेयरों ने दिया 1,500% तक बंपर रिटर्न