4 साल बाद ₹15 लाख डाउनपेमेंट मनी घर खरीदने के लिए चाहिए! आज से करें ये काम सब हो जाएगा आसान

4 साल बाद ₹15 लाख डाउनपेमेंट मनी घर खरीदने के लिए चाहिए! आज से करें ये काम सब हो जाएगा आसान

Image Source : FILE

बैंक जब भी होम लोन ऑफर करते हैं तो वह ज्यादातर प्रॉपर्टी की कीमत का मैक्सिमम 80 प्रतिशत तक ही होता है। बाकी 20 प्रतिशत अमाउंट आपको खुद देना पड़ता है।

Image Source : FILE

ऐसे में अगर आपका 4 साल बाद घर खरीदने का टारगेट है तो तब 15 लाख रुपये डाउनपेमेंट मनी देने के लिए अभी से आप एसआईपी के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश से फंड तैयार कर सकते हैं।

Image Source : FILE

एसआईपी कैलकुलेटर के मुताबिक, कम से कम 12 प्रतिशत रिटर्न के ही आधार पर कैलकुलेट करें तो आज से आपको हर महीने 24,260 रुपये की मंथली एसआईपी करानी होगी।

Image Source : FILE

12 प्रतिशत सालाना रिटर्न के आधार पर 24,260 रुपये की मंथली एसआईपी से अगले चार साल बाद आपके पास 15,00,113 रुपये का फंड तैयार हो जाएगा।

Image Source : FILE

एसआईपी के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश पर हालांकि रिटर्न की कोई लिमिट नहीं है। यह रिटर्न बहुत ज्यादा भी हो सकता है।

Image Source : FILE

Next : पोस्‍ट ऑफिस की इस स्कीम से मंथली 9,250 रुपये की करें कमाई