वरिष्ठ नागरिकों के लिए पोस्ट ऑफिस सीनियर सीटिजन स्कीम एक लाजवाब स्कीम है।
Image Source : File Post Office की इस सेविंग स्कीम में केवल 60 साल से अधिक उम्र के लोग निवेश कर सकते हैं। 55 से 60 साल के VRS लेने वाले भी कर सकते हैं।
Image Source : File इस स्कीम पर वर्तमान में 8.2 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है।
Image Source : File इस स्कीम में अगर कोई वरिष्ठ नागरिक 30 लाख रुपये निवेश करता है तो उसे हर साल उसे करीब 2 लाख 46 हजार रुपये का ब्याज मिलेगा।
Image Source : File इस तरह प्रति माह उसे 20,500 रुपये मिलेंगे। यानी वरिष्ठ नागरिक इस योजना में निवेश कर बिना जोखिम पेंशन पा सकते हैं।
Image Source : File SCSS में 1000 रुपये की न्यूनतम जमा राशि से खाता खोला जा सकता है।
Image Source : File Next : SIP का 20X15X10 का फॉर्मूला जान लें, पैसे वाले बनने से कोई रोक नहीं पाएगा