Mutual Fund में एकमुश्त निवेश का अभी गोल्डन टाइम, जानिए SIP से कैसे अलग है यह

Mutual Fund में एकमुश्त निवेश का अभी गोल्डन टाइम, जानिए SIP से कैसे अलग है यह

Image Source : file

म्यूचुअल फंड में दो तरह से निवेश कर सकते हैं। पहला एसआईपी के जरिए और दूसरा एकमुश्त निवेश

Image Source : file

एसआईपी में आपको हर महीने एक छोटी राशि निवेश करनी होती है। जबकि एकमुश्त निवेश में सारा पैसा एक साथ लगाना होता है।

Image Source : file

SIP के माध्यम से आप अलग-अलग मार्केट सायकल में पैसा लगा रहे होते हैं। यानी जब बाजार गिर रहा होता है, जब भी पैसा लगता है और जब हाई लेवल पर हो जब भी लगता है।

Image Source : file

एकमुश्त निवेश तब करना चाहिए जब बियरिश मार्केट हो यानी मार्केट काफी गिरा हुआ है। ऐसे में जब मार्केट में उछाल आएगा तो आपको शानदार रिटर्न मिलेगा।

Image Source : file

एकमुश्त निवेश में रिस्क अधिक होती है। आपने अगर हाई वैल्यूएशन वाले मार्केट में पैसा लगा दिया तो मार्केट गिरने पर आपका निवेश कम हो जाएगा।

Image Source : file

इस समय मार्केट करीब 10 फीसदी गिर गया है। स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट डॉ रवि सिंह के अनुसार अभी म्यूचुअल फंड में एकमुश्त निवेश करना सही साबित हो सकता है।

Image Source : file

Next : SIP Return : ₹12,000 महीने की एसआईपी से बनेगा 37 करोड़ रुपये का फंड, जान लें कैलकुलेशन