फ्री में इस तरह फाइल करें अपना आयकर रिटर्न

फ्री में इस तरह फाइल करें अपना आयकर रिटर्न

Image Source : File

आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है।

Image Source : File

आयकर रिटर्न फ्री में फाइल करने के लिए सबसे पहले https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ की वेबसाइट पर जाएं।

Image Source : File

इनकम टैक्स फाइल करने के लिए सबसे पहले लॉगइन करें। अगर पहले लॉगइन नहीं है तो पैन और आधार के जरिये रजिस्ट कर लॉगइन कर सकते हैं।

Image Source : File

आपको किस अससेमेंट ईयर का रिटर्न फाइल करना है, यह पहले सलेक्ट करें।

Image Source : File

इसके बाद आईटीआर फॉर्म सलेक्ट करें। अगर आप नौकरीपेशा हैं तो फॉर्म एक सलेक्टर करें।

Image Source : File

इसके बाद फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरें। अगर टैक्स देनदारी है तो उसे कैलकुलेट करें। वेबसाइट भी आपकी इसमें मदद करेगा।

Image Source : File

एक बार सारी जानकारी भरकर फॉर्म को सबमिट कर दें। इसके बाद आपको रिटर्न को ई-वेरीफाई करने की जरूरत होगी।

Image Source : File

आधार, बैंक अकाउंट या एटीमए के जरिये आप अपने रिटर्न को ई-वेरीफाई कर सकते हैं। इसके बाद आपका रिटर्न फाइल हो जाएगा।

Image Source : File

रिटर्न फाइल करना बहुत ही आसान हो गया है। आपको किसी सीए को इसके लिए पैसे देने की जरूरत नहीं है।

Image Source : File

Next : अगस्त में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट