देश में मोटी सैलरी पाने वालों के नाम पर आपके मन में दिल्ली मुंबई पुणे या बेंगलुरू जैसे शहरों का नाम आता होगा।
Image Source : file लेकिन Average Salary Survey में यह बात सामने आई है कि ये सभी महानगर एक छोटे शहर से पीछे हैं
Image Source : file सर्वे के मुताबिक महाराष्ट्र का सोलापुर भारत में सैलरी के हिसाब से नंबर वन शहर है, यहां सालाना औसत सैलरी 28,10,092 रुपये है
Image Source : file देश की आर्थिक राजधानी मुंबई 21,17,870 रुपये की एवरेज एनुअल सैलरी के साथ दूसरे नंबर पर है
Image Source : file आईटी हब बेंगलुरु में सालाना औसत सैलरी 21,01,388 रुपये है
Image Source : file इस लिस्ट में दिल्ली चौथे नंबर पर है। यहां एवरेज सालाना सैलरी 20,43,703 रुपये है
Image Source : file ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में सालाना औसत सैलरी 19,94,259 रुपये है
Image Source : file जोधपुर में प्रोफेशनल की औसत सैलरी 19,44,814 रुपये है
Image Source : file पुणे और श्रीनगर में प्रोफेशनल्स की एवरेज सालाना सैलरी 18,95,370 रुपये है।
Image Source : file हैदराबाद में प्रोफेशनल्स की एवरेज सालाना सैलरी 18,62,407 रुपये है।
Image Source : file Next : पैन कार्ड हो गया Dead! अब नहीं कर पाएंगे बैंक से जुड़े ये 5 काम