सोने के सिक्के (gold coin) टैम्पर प्रूफ पैकेजिंग में खरीदने चाहिए। यह पैकेजिंग जालसाजी, धोखाधड़ी और नुकसान से रक्षा करती है।
Image Source : PIXABAY जरूरी नहीं है कि सिक्के लोकल ज्वेलर से ही खरीदें। आप ऑनलाइन ई-टेलर्स, बैंक, एमएमटीसी या कुछ चुनिंदा एनबीएफसी कंपनियों से भी खरीद सकते हैं।
Image Source : MMTC सोने के सिक्का खरीदते समय उसकी प्योरिटी (gold coin purity) पर गौर करें। 24 कैरेट गोल्ड सबसे शुद्ध होता है।
Image Source : FILE जूलरी के मुकाबले सोने के सिक्के खरीदना ज्यादा आसान है। इस पर मेकिंग चार्ज आमतौर पर 8 और 16 प्रतिशत के बीच होता है। खरीदारी के समय इसे जरूर समझें।
Image Source : FREEPIK आप जो सिक्का (gold coin) खरीद रहे हैं उस पर हॉलमार्किंग है या नहीं, इसे परखें। हॉलमार्किंग सोने की प्योरिटी का सर्टिफिकेट होता है।
Image Source : PIXABAY मार्केट में 0.5 ग्राम से लेकर 50 ग्राम वजन तक के सोने के सिक्के उपलब्ध होते हैं। आपको उस मूल्यवर्ग की उपलब्धता की जांच करनी चाहिए जिसे आप जौहरी से खरीदना चाहते हैं।
Image Source : PIXABAY अगर आपने सोने के सिक्के (gold coin) खरीदे हैं या बैंक से खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो ध्यान रहे कि आरबीआई के निर्देश के मुताबिक वे उन सिक्कों को वापस नहीं खरीदेंगे।
Image Source : PIXABAY Next : पहली Made in UP वाइन दिवाली से पहले होगी उपलब्ध, ब्रांड नाम हो चुका शॉर्टलिस्ट, कीमत भी जान लीजिए