नो कॉस्ट ईएमआई पर आप जो भी चीज खरीद रहे हैं, उसका प्रीमियम आपके बजट को कितना प्रभावित करेगा इस पर जरूर गौर करें।
Image Source : canva नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन (No Cost EMI) में ईएमआई ऑप्शन इंट्रेस्ट फ्री पीरियड जरूर कन्फर्म कर लें। इसके बाद आपको रेगुलर ब्याज चुकाना पड़ सकता है जो आपकी कुल लागत पर असर डाल सकता है।
Image Source : PIXABAY यह वेरिफाई जरूर करा लें कि नो कॉस्ट ईएमआई कहीं आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित तो नहीं कर देगा,क्योंकि इसमें आखिरकार एक फाइनेंशियल कमिटमेंट होता है।
Image Source : PIXABAY आप जो स्पेसिफिक प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं उस पर उपलब्ध नो कॉस्ट ईएमआई का मूल्यांकन करें। कई बार सिर्फ चुनिंदा प्रोडक्ट पर ऑफर होते हैं।
Image Source : PIXABAY आप जिस कंपनी के नो कॉस्ट ईएमआई (No Cost EMI) ऑप्शन को पिक रहे हैं वह प्रीपेमेंट को लेकर क्या शर्त रखती है, क्या बिना पेनाल्टी यह सुविधा उपलब्ध है? इससे आप कर्ज से जल्दी बाहर होते हैं।
Image Source : Freepik Next : Gold Loan ले रहे हैं तो पहले जान लीजिए ये पते की बात, बाद में नहीं पड़ेगा पछताना