दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके टिप्स आज भी लोगों को अमीर बना रहे हैं
Image Source : file अगर आपको भी शेयर बाजार में सफलता हासिल करनी है तो आप झुनझुनवाला के कुछ टिप्स पर गौर कर सकते हैं
Image Source : file राकेश झुनझुनवाला कहते थे कि निवेशक को शेयर बाजार के बारे में खुद रिसर्च करना जरूरी होता है
Image Source : file निवेशक को बाजार के ताजा रुझान और ट्रेंड से अपडेट रहना चाहिए, जिससे उन्हें निवेश के बेहतर मौकों का पता चल सके
Image Source : file राकेश झुनझुनवाला कहते थे कि निवेशक को सारा पैसा एक ही बार में निवेश नहीं करना चाहिए।
Image Source : file राकेश झुनझुनवाला कहते थे कि निवेश से पहले शेयर की वैल्यू जरूर चेक करें। इसके लिए फंडामेंटल एनालिसिस, टेक्निकल एनालिसिस का इस्तेमाल करें
Image Source : file राकेश झुनझुनवाला कहते थे कि शेयर बाजार में पैनिक करके नहीं, बल्कि सोच-समझकर निवेश करना चाहिए
Image Source : file राकेश झुनझुनवाला ने अपनी काफी नुकसान भी उठाए थे। वे कहते थे कि हमेशा नुकसान से सीखो और गलती न दोहराओ
Image Source : file Next : पेट्रोल भरवाने से पहले सावधान, इन 5 तरीकों से हो सकती है ठगी