आपको किसी भी दो देशों के बीच ट्रैवल करने के लिए पासपोर्ट साथ रखना जरूरी होता है
Image Source : file पासपोर्ट आपको उस देश की नागरिका का प्रमाण है, जिस देश ने उसे जारी किया है
Image Source : file लेकिन दुनिया में कुछ खास लोग ऐसे भी हैं जिन्हें पासपोर्ट रखने की जरूरत ही नहीं है
Image Source : file ये लोग बिना पासपोर्ट बे—रोकटोक दुनिया के किसी भी देश में आ जा सकते हैं
Image Source : file किंग चार्ल्स तृतीय: ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय बिना पासपोर्ट दुनिया के किसी भी शहर में सफर कर सकते हैं
Image Source : file एम्परर नारुहितो: जापान के राजा नारुहितो दुनिया के दूसरे ऐसे शख्स हैं जिन्हें पासपोर्ट की जरूरत नहीं हैं
Image Source : file एम्परेस मासाको : जापान की रानी मासाको के पास भी कोई पासपोर्ट नहीं है
Image Source : file लेकिन ब्रिटेन की रानी कैमिला को पासपोर्ट से छूट नहीं मिली है, उन्हें डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रखना जरूरी होता है
Image Source : file Next : Google से लेकर Pepsi तक, जानिए कैसे पड़े इनके ये खास नाम