पिछले एक साल से रिजर्व बैंक रेपो रेट बढ़ा रहा है, इसका फायदा एफडी कराने वाले निवेशकों को हो रहा है
Image Source : file सरकारी से लेकर निजी बैंक तक 7 से 8 प्रतिशत ब्याज दे रहे हैं, वहीं कई छोटे बैंक 9 प्रतिशत तक ब्याज की पेशकश कर रहे हैं
Image Source : file लेकिन महंगाई का दौर थमने के बाद पिछले दो बार से रिजर्व बैंक ने रेपो रेट नहीं बढ़ाई हैं
Image Source : file रेपो रेट न बढ़ने के चलते माना जा रहा है कि FD पर लाभ का दौर भी अब ज्यादा लंबा नहीं है
Image Source : file मौजूदा समय में 3 बेहतरीन एफडी स्कीम हैं जिनकी अवधि 30 जून को समाप्त हो रही है
Image Source : file SBI की अमृत कलश स्कीम में आम निवेशकों को 7.1% और सीनियर सिटीजन को 7.6% ब्याज मिलता है
Image Source : file इंडियन बैंक की "इंड सुपर 400 डेज़" में आम जनता को 7.25% और सीनियर सिटीजन को 7.75% ब्याज मिलता है
Image Source : file SBI वीकेयर सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों के लिए है, इसमें 5 से 10 साल के लिए 7.5% ब्याज मिलता है
Image Source : file Next : इस कंपनी में हैं 200 से ज्यादा करोड़पति मैनेजर, आप भी होंगे इसके ग्राहक