30 जून को बंद हो रही हैं ये FD स्कीम, पैसा कमाने का आखिरी मौका

30 जून को बंद हो रही हैं ये FD स्कीम, पैसा कमाने का आखिरी मौका

Image Source : file

पिछले एक साल से रिजर्व बैंक रेपो रेट बढ़ा रहा है, इसका फायदा एफडी कराने वाले निवेशकों को हो रहा है

Image Source : file

सरकारी से लेकर निजी बैंक तक 7 से 8 प्रतिशत ब्याज दे रहे हैं, वहीं कई छोटे बैंक 9 प्रतिशत तक ब्याज की पेशकश कर रहे हैं

Image Source : file

लेकिन महंगाई का दौर थमने के बाद पिछले दो बार से रिजर्व बैंक ने रेपो रेट नहीं बढ़ाई हैं

Image Source : file

रेपो रेट न बढ़ने के चलते माना जा रहा है कि FD पर लाभ का दौर भी अब ज्यादा लंबा नहीं है

Image Source : file

मौजूदा समय में 3 बेहतरीन एफडी स्कीम हैं जिनकी अवधि 30 जून को समाप्त हो रही है

Image Source : file

SBI की अमृत कलश स्कीम में आम निवेशकों को 7.1% और सीनियर सिटीजन को 7.6% ब्याज मिलता है

Image Source : file

इंडियन बैंक की "इंड सुपर 400 डेज़" में आम जनता को 7.25% और सीनियर सिटीजन को 7.75% ब्याज मिलता है

Image Source : file

SBI वीकेयर सिर्फ वरिष्ठ ना​गरिकों के लिए है, इसमें 5 से 10 साल के लिए 7.5% ब्याज मिलता है

Image Source : file

Next : इस कंपनी में हैं 200 से ज्यादा करोड़पति मैनेजर, आप भी होंगे इसके ग्राहक