FASTag का करते हैं इस्तेमाल? आज से बदल गये नियम, जान लीजिए

FASTag का करते हैं इस्तेमाल? आज से बदल गये नियम, जान लीजिए

Image Source : FILE

गाड़ी लेने के 90 दिन के अंदर फास्टैग नंबर पर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर अपलोड करना होगा।

Image Source : file

90 दिन के बाद 30 दिन का अतिरिक्त समय दिया जाएगा, इसके बाद भी नंबर अपलोड नहीं हुआ तो फास्टैग ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।

Image Source : file

फास्टैग सर्विस प्रोवाइडर्स को 31 अक्टूबर तक 5 और 3 साल पुराने सभी फास्टैग की केवाईसी करनी होगी।

Image Source : file

फास्टैग सर्विस प्रोवाइडर्स द्वारा वाहन डेटाबेस को वेरीफाई किया जाएगा।

Image Source : file

फास्टैग का मोबाइल नंबर से लिंक होना अनिवार्य हो गया है।

Image Source : file

कंपनियों को फास्टैग वेरिफिकेशन के लिये ऐप, वाट्सऐप और पोर्टल जैसी सर्विस उपलब्ध करानी होगी।

Image Source : file

Next : 1 अगस्त से क्रूड पेट्रोलियम पर विंडफॉल टैक्स में भारी कटौती, जान लें कितना घटा