दिसंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें, कम पैसे में करें जमकर मौज-मस्ती

दिसंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें, कम पैसे में करें जमकर मौज-मस्ती

Image Source : File

नए साल के अवसर पर घूमने का प्लान है तो हम आपको कम बजट में देश के अंदर बेस्ट डेस्टिनेशन बता रहे हैं।

Image Source : File

आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ इन स्थानों पर जाकर कम पैसे में मौज-मस्ती कर सकते हैं।

Image Source : File

Mahabaleshwar: महाबलेश्वर मनमोहक झरनों, पुराने किलों, ऐतिहासिक मंदिरों और जीवंत स्ट्रॉबेरी बागानों की खूबसूरती के चलते आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकता है।

Image Source : File

Jaisalmer: जैसलमेर थार रेगिस्तान के मध्य में स्थित है तथा राजसी किलों, आकर्षक हवेलियों, प्राचीन जैन मंदिरों और चमचमाते रेत के टीलों से आपका मन मोह लेगा।

Image Source : File

Udaipur: अरावली पहाड़ियों की खूबसूरती और पिछोला झील के किनारे बसा उदयपुर आपको अपनी सदियों पुरानी विरासत से रूबरू कराएगा।

Image Source : File

Shimla: ब्रिटिश काल की ‘ग्रीष्मकालीन राजधानी’ शिमला औपनिवेशिक युग के वास्तुशिल्प,खूबसूरत पहाड़ी से आपका मन मोह लेगा।

Image Source : File

Srinagar: ‘धरती का स्वर्ग’ श्रीनगर की खूबसूरती में डल झील, लुभावने पहाड़ और मुगल गार्डेन चार चांद लगाते हैं।

Image Source : File

Next : सैलरी है ₹50,000 तो मैक्सिमम कितना मिल सकता है Home Loan, जानें 20 साल के लिए EMI