बीमा कंपनियां रिस्क कवर के साथ राइडर्स की भी पेशकश करती हैं, जो पॉलिसी होल्डर्स को अतिरिक्त फायदे उपलब्ध कराती हैं
Image Source : file इसमें से कुछ राइडर लाइफ कवर की राशि बढ़ा सकते हैं तो कुछ बीमा राशि के अलावा अतिरिक्त राशि प्रदान करते हैं
Image Source : file इसके अलावा कुछ राइडर तो बीमाकर्ता को एक्सिडेंट की स्थिति में आमदनी की भरपाई भी करते हैं
Image Source : file वेवर ऑफ प्रीमियम राइडर : डिसएबिलिटी या आमदनी का स्रोत बंद हो जाने पर प्रीमियम चुकाने से छूट प्रदान करता है
Image Source : file चाइल्ड प्लान्स की स्थिति में वेवर ऑफ प्रीमियम राइडर बीमित व्यक्ति की मौत हो जाने पर बाकी समय के लिए प्रीमियम माफ करता है
Image Source : file क्रिटिकल इलनेस राइडर: क्रिटिकल इलनेस राइडर लेने के बाद अगर आप क्रिटिकल इलनेस का शिकार होते हैं, तो आपको एक तय राशि मिलती है
Image Source : file एक्सटेंडेड रिस्क कवर राइडर : इस राइडर को खरीद कर आप अपनी पॉलिसी के मैच्योरिटी के बाद भी बीमा कवर जारी रख सकते हैं
Image Source : file Next : आजादी के समय 1 डॉलर का मूल्य 4 रुपये से अब 83 के पार पहुंचा, जानें कैसे टूटी करेंसी