बेस्ट एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस दिलाते हैं ये क्रेडिट कार्ड, जानें क्या मिलते हैं दूसरे बेनिफिट्स

बेस्ट एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस दिलाते हैं ये क्रेडिट कार्ड, जानें क्या मिलते हैं दूसरे बेनिफिट्स

Image Source : PIXABAY

SBI Elite Credit Card एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस बेनिफिट के साथ-साथ सालाना छह कॉम्प्लिमेंटरी इंटरनेशनल विजिट और आठ डोमेस्टिक विजिट हर साल उपलब्ध कराता है। साथ ही 5000 रुपये मूल्य का गिफ्ट वाउचर मिलता है। 4,999 रुपये एनुअल चार्ज है।

Image Source : FILE

HDFC Diners Club Privilege Credit Card पर भी एयरपोर्ट लाउंज की सुविधा है। इसमें डोमेस्टिक और इंटरनेशनल मिलाकर 12 लाउंज विजिट मिलते हैं। साथ ही अमेजन प्राइम मेंबरशिप,एमएमटी ब्लैक, टाइम्स प्राइम सहित दूसरे लाभ देता है। कार्ड पर 2500 रुपये एनुअल चार्ज लगते हैं।

Image Source : FILE

Axis Bank Select Credit Card पर आप छह इंटरनेशनल और आठ डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज विजिट का फायदा ले सकते हैं। साथ में बिगबास्केट खरीदारी पर 20% छूट, स्विगी पर 40% छूट मिलती है। इस कार्ड के लिए 3000 रुपये एनुअल फीस है।

Image Source : FILE

SBI Prime Credit Card से सालाना चार इंटरनेशनल प्रायोरिटी पास लाउंज में और आठ घरेलू लाउंज विजिट की सुविधा मिलती है। साथ ही विशेष खर्च लिमिट के लिए ई-गिफ्ट वाउचर, बोनस रिवॉर्ड पॉइंट और वाउचर जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं। 2,999 रुपये एनुअल चार्ज है।

Image Source : FILE

YES FIRST Preferred Credit Card सालाना चार इंटरनेशनल और आठ घरेलू लाउंज विजिट उपलब्ध कराता है। साथ ही ज्यादातर कैटेगरी पर खर्च किए गए प्रति ₹100 पर आठ अंक, ट्रैवल और भोजन पर 2x रिवॉर्ड की सुविधा देता है। एनुअल चार्ज 999 रुपये है।

Image Source : FILE

Next : 84 पैसे के इस स्टॉक ने तीन साल में बना दिया करोड़पति, 16000 प्रतिशत का दिया छप्परफाड़ रिटर्न