1 अक्टूबर, 2023 से RBI ने बैंकों से मल्टी नेटवर्क पर कार्ड पेश करने और ग्राहकों को अपना पसंदीदा कार्ड नेटवर्क चुनने का ऑप्शन देने के लिए कहा है।
Image Source : PIXABAY पीपीएफ, एनएससी, एससीएसएस सहित दूसरे स्मॉल सेविंग स्कीम में आधार-पैन नहीं देने वालों का अकाउंट 1 अक्टूबर से सस्पेंड या फ्रीज किया जा सकता है।
Image Source : FILE जन्म और मृत्यु पंजीकरण (संशोधन) अधिनियम, 2023 1 अक्टूबर, 2023 से पूरे देश में लागू होगा। इसके तहत बर्थ सर्टिफिकेट मतदाता सूची, आधार नंबर, विवाह का पंजीकरण या सरकारी नौकरी में नियुक्ति के लिए सिंगल डॉक्यूमेंट के तौर पर वैलिड होगा।
Image Source : FILE 2000 रुपये के नोट पर सरकार अपेडट देगी। फिलहाल इन नोटों को एक्सचेंज करने या बदलने के लिए आखिरी तारीख 30 सितंबर 2023 तय है।
Image Source : Reuters 1 अक्टूबर, 2023 से सोर्स पर नए टैक्स कलेक्शन (TCS) नियम लागू किए जाएंगे, जो विदेशी खर्चों सहित विभिन्न वित्तीय लेनदेन को प्रभावित करेंगे।
Image Source : PIXABAY Next : गोल्ड जूलरी पर कितना देना होता है मेकिंग चार्ज, डिजाइन कितना करता है मैटर