सहरसा-अमृतसर गरीब रथ: ट्रेन पूर्वी बिहार के सहरसा से पंजाब के अमृतसर तक चलती है। दिसंबर माह में इस ट्रेन में साफ-सफाई की कमी को लेकर 81 शिकायतें मिली थीं। रिपोर्ट बताती है कि अमृतसर-सहरसा गरीब रथ पर पानी की कमी के बारे में 58 शिकायतें थीं।
Image Source : File सीमांचल एक्सप्रेस: यह ट्रेन नई दिल्ली के आनंद विहार से बिहार के जोगबनी के बीच चलती है। जोगबनी से शुरू होने वाली सीमांचल एक्सप्रेस में साफ-सफाई की कमी को लेकर 67 शिकायतें मिलीं। इधर-उधर चलने पर इस ट्रेन में 52 शिकायतें देखी गईं।
Image Source : File स्वराज एक्सप्रेस: जम्मू में श्री वैष्णो देवी से मुंबई के बांद्रा तक चलने वाली एक्सप्रेस में दिसंबर में 64 शिकायतें देखी गईं।
Image Source : File त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस: यह साप्ताहिक एक्सप्रेस त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से पंजाब के फिरोजपुर तक चलती है। फिरोजपुर से शुरू हुई ट्रेन में 2022 के आखिरी महीने में यात्रियों द्वारा साफ-सफाई की कमी को लेकर 57 शिकायतें दर्ज की गईं।
Image Source : File जयनगर-अमृतसर क्लोन स्पेशल: दिसंबर में की गई कुल 92 शिकायतों में से 50 इस ट्रेन के गंदे होने की थीं।
Image Source : File आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस: दिसंबर में की गई कुल 91 शिकायतों में से 52 इस ट्रेन के गंदे होने की थीं।
Image Source : File नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस: दिसंबर में की गई कुल 71 शिकायतों में से 35 इस ट्रेन के गंदे होने की थीं।
Image Source : File Next : इन 11 देशों में नहीं लगता एक भी रुपये टैक्स, ये रही लिस्ट