भारतीय शेयर बाजार में बंपर तेजी के पीछे छिपे ये 5 राज

भारतीय शेयर बाजार में बंपर तेजी के पीछे छिपे ये 5 राज

Image Source : File

1. हाल में आए जीडीपी के आंकड़ों में भारतीय अर्थव्यवस्था ने 7.6 प्रतिशत की दर से ग्रोथ किया है, जिसने निवेशकों के आत्मविश्वास को बढ़ाया है।

Image Source : File

2. मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनावी नतीजे बीजेपी के पक्ष में आए हैं, जिससे निवेशकों के लग रहा है कि 2024 में भाजपा फिर से लौट सकती है। इससे बाजार में सकारात्मक माहौल बना है।

Image Source : File

3. विदेशी निवेशक यानी एफआईआई की पिछले कई दिनों से लगातार खरीदारी कर रहे हैं। एफआईआई द्वारा शुक्रवार के सत्र में 1,589 करोड़ की खरीदारी की गई थी।

Image Source : File

4. बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स में कमजोरी के कारण निवेशकों का सेंटीमेंट बूस्ट हुआ है।

Image Source : file

5. कच्चे तेल लगातार 80 डॉलर के नीचे बना हुआ है। इससे बाजार में सकारात्मक माहौल बना है।

Image Source : file

Next : ढेर सारा पैसा जमा करना है तो न करें ये 7 गलतियां