1 अगस्त से बदल जाएंगे ये 5 नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

1 अगस्त से बदल जाएंगे ये 5 नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

Image Source : File

LPG Gas cylinder price: एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें हर महीने की पहली तारीख को बदलती हैं।

Image Source : File

HDFC Bank credit card rules: HDFC बैंक 1 अगस्त से PayTM, CRED, MobiKwik और Cheq जैसे थर्ड-पार्टी पेमेंट ऐप के जरिए किए जाने वाले सभी रेंटल ट्रांजैक्शन पर 1% शुल्क लगेगा।

Image Source : File

Google Maps changes rules: गूगल मैप्स के नए नियम 1 अगस्त से भारत में लागू होंगे। कंपनी ने भारत में अपनी सेवाओं के लिए शुल्क 70 प्रतिशत तक कम कर दिया है।

Image Source : File

13 दिन बैंक बंद रहेंगे: अगस्त महीने में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, ये राज्यों में होगा। सारे बैंक बंद नहीं रहेंगे।

Image Source : File

ATF और CNG-PNG प्राइस: महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हवाई ईंधन यानी एटीएफस और CNG-PNG की कीमतों में बदलाव करती है।

Image Source : File

Next : फ्री में इस तरह फाइल करें अपना आयकर रिटर्न