आज से म्यूचुअल फंड, ATM निकासी समेत बदल गए ये 5 नियम, जानें पूरी डिटेल

आज से म्यूचुअल फंड, ATM निकासी समेत बदल गए ये 5 नियम, जानें पूरी डिटेल

Image Source : File

स्पैम काॅल से आजादीः 1 मई से एआई का उपयोग करके स्पैम कॉल और एसएमएस को ब्लॉक करने का नियम लागू हो गया है। ट्राई के आदेश पर आज से सभी कंपनियों ने इस नियम को लागू किया।

Image Source : File

म्यूचुअल फंडः सेबी ने म्यूचुअल फंड हाउसों से कहा है कि निवेशक उसी ई-वॉलेट का इस्तेमाल कर पाए जिसका केवाईसी पूरा हो। आज से यह नियम लागू हो गया है।

Image Source : File

एटीएमः पंजाब नेशनल बैंक ने एटीएम कार्ड निकासी नियम में बदलाव किया है। अगर खातधारक के खाते में पैसे नहीं होंगे तो बैंक जीएसएटी जोड़कर 10 रुपये का चार्ज वसूलेगा।

Image Source : File

जीएसटीः आज से 100 करोड़ रुपये से अधिक टर्नओवर वाली कंपनियों को 7 दिनों के अंदर ट्रांजैक्शन रशीद को इनवॉयस रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

Image Source : File

रसोई गैसः आज से कमर्शियल सिलेंडर 172 रुपये सस्ता हो गया है। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Image Source : File

Next : महीने के अंत में सैलरी खत्म होने के टेंशन को कहें बाय, जानें कैसे