भारत समेत इन 10 देशों के पास हैं सबसे बड़े स्वर्ण भंडार

भारत समेत इन 10 देशों के पास हैं सबसे बड़े स्वर्ण भंडार

Image Source : pexels

इकोनॉमी को मजबूती देने के लिए हर देश के केंद्रीय बैंक के पास एक स्वर्ण भंडार यानी गोल्ड रिजर्व होता है।

Image Source : pexels

वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स के अनुसार, दुनिया में सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार अमेरिका के पास है। इसके गोल्ड रिजर्व में 8,133 टन सोना है।

Image Source : pexels

दूसरे नंबर पर जर्मनी है। इस देश के केंद्रीय बैंक के पास 3,353 टन सोना है।

Image Source : pexels

तीसरे नंबर पर इटली है। इस देश के पास 2,452 टन सोना है।

Image Source : pexels

चौथे नंबर पर फ्रांस है। इसके पास 2,437 टन सोना है। पांचवें नंबर पर रूस है, जिसके पास 2,333 टन सोना है।

Image Source : pexels

चीन छठे स्थान पर है। इसके पास 2,192 टन सोना है। सातवें स्थान पर स्विट्जरलैंड के पास 1040 टन सोना है।

Image Source : pexels

आठवें स्थान पर जापान के पास 847 टन सोना है। भारत 801 टन सोने के साथ नौवें स्थान पर है।

Image Source : pexels

दसवें स्थान पर 612 टन सोने के साथ नीदरलैंड आता है। वहीं, 11वें स्थान पर तुर्की है, जिसके पास 479 टन सोना है।

Image Source : pexels

Next : Google को बाय-बाय करने की कर्मचारी ने कर ली थी तैयारी, कंपनी ने 300% बढ़ा दी सैलरी