नवरात्रि और दिवाली के लिए खास ड्रेस जैसे राजस्थानी ड्रेस, चनिया चोली, लहंगे और रंग बिरंगी साड़ियां बेचकर आप अगले एक महीने में बंपर कमाई कर सकते हैं।
Image Source : File नवरात्र के अवसर पर आप माता की चुनरी बिजनेस कर सकते हैं। माता की चुनरी की मांग छोटे से बड़े शहरों में होती है। इसके साथ खिलौने का भी बिजनेस कर सकते हैं।
Image Source : File डिजाइनर दीपक, मोमबत्ती, लाइट और सजावटी सामान की मांग नवरात्र से लेकर दिवाली तक बहुत ज्यादा होती है। आप इसका बिजनसे शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Image Source : File दिवाली पर मूर्ति की काफी डिमांड होती है। दिवाली में सभी घरों में लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा होती है। आप यह बिजनेस शुरू कर मोटी कमाई कर सकते हैं।
Image Source : File नवरात्रि (Navratri) से लेकर दिवाली तक पूजन सामग्री की मांग चरम पर होता है। आप यह बिजनेस शुरू कर मोटी कमाई कर सकते हैं।
Image Source : File Next : देश के सबसे टॉप-5 अमीर शख्स से होइए रू-ब-रू, जानें कितनी दौलत के हैं सारथी