Gold-Diamond ज्वैलरी को घर में सुरक्षित रखना काफी मुश्किल होता है। बहुत सारे लोग गहने रखने के लिए बैंक लॉकर लेते हैं।
Image Source : File आप घर में ही कीमती ज्वैलरी को सुरक्षित रख सकते हैं। गहने चोरी होने पर भी नुकसान नहीं होगा।
Image Source : File आप अपनी कीमती ज्वैलरी का इंश्योरेंस कवर लेकर चोरी या गायब होने की स्थिति में आर्थिक नुकसान से बच सकते हैं।
Image Source : File इंश्योरेंस कंपनियां गहने की सुरक्षा को लेकर दो तरह की पॉलिसी ऑफर करती है। एक होम इंश्योरेंस पॉलिसी और दूसरी स्टैंड-अलोन ज्वेलरी पॉलिसी।
Image Source : File ज्वैलरी के बीमा का प्रीमियम बहुत महंगी नहीं होती है। इंश्योरेंस कंपनियां ज्वैलरी बीमा के लिए 1 लाख रुपये सम एश्योर्ड पर 1,000 रुपये प्रीमियम लेती है।
Image Source : File अगर आपके पास 10 लाख रुपये का गहना है तो आपको सालाना 10,000 रुपये का प्रीमियम देना होगा।
Image Source : File बीमा कंपनी से पॉलिसी लेने से पहले गहनों का मार्केट वेल्युएशन का पता जरूर करें। इसके लिए किसी ऑथराइज्ड ज्वैलरी शॉप में जाएं।
Image Source : File इन बातों का रखें ख्याल: ज्वैलरी के लिए पॉलिसी लेने से पहले उसके रिफंड के नियमों को अच्छी तरह से पढ़ लें। बीमा कंपनी ने रिफंड की पॉलिसी क्या है।
Image Source : File गहने गायब होने की सूरत में आपको क्लेम लेने के लिए कौन सी प्रक्रिया अपनानी होगी इसकी जानकारी प्राप्त करे लें।
Image Source : File इसके बाद ही पॉलिसी लेने का निर्णय लें। ज्वैलरी पाॅलिसी में आग और प्राकृतिक आपदाएं से होने वाले नुकसान की भी भरपाई की जाती है।
Image Source : File Next : पैसा बचाने के लिए यहां करें निवेश, नहीं देना पड़ेगा Income Tax