दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल है जो न्यूयॉर्क सिटी (अमेरिका) में है।
Image Source : Reuters ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल प्लेटफॉर्म की संख्या और क्षेत्रफल के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है।
Image Source : Reuters ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल रेलवे स्टेशन 49 एकड़ में फैला हुआ है। इसमें 44 प्लेटफॉर्म और दो लेवल पर 67 ट्रैक मौजूद हैं।
Image Source : daily news हर दिन 7,50,000 से ज़्यादा लोग इस टर्मिनल से गुज़रते हैं। छुट्टियों के दौरान, यह संख्या आम तौर पर 10,00,000 से ज्यादा हो जाती है।
Image Source : daily news ग्रैंड सेंट्रल डिपो का निर्माण 1871 में हुआ था, जो जल्द ही ग्रैंड सेंट्रल स्टेशन बन गया। यह अंतिम स्टेशन है और असल में यहां से कोई रेलगाड़ी नहीं गुजरती।
Image Source : daily news न्यूयॉर्क शहर में ग्रांड सेंट्रल टर्मिनल एक रेलवे स्टेशन से कहीं अधिक है। इसमें एक टेनिस कोर्ट, सोने के झूमर और सितारों से भरा आकाश है।
Image Source : daily news Next : PNB में 1204 दिन वाली FD में ₹5,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे