आजादी के समय 1 डॉलर का मूल्य 4 रुपये से अब 83 के पार पहुंचा, जानें कैसे टूटी करेंसी

आजादी के समय 1 डॉलर का मूल्य 4 रुपये से अब 83 के पार पहुंचा, जानें कैसे टूटी करेंसी

Image Source : File

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गिरते-गिरते 83 प्रति डॉलर के पार पहुंच गया है।

Image Source : File

क्या आपको पता है कि आजादी यानी 1947 में एक डॉलर का मूल्य करीब 4 रुपये था।

Image Source : File

उस समय अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में 1 डॉलर का एक्सचेंज वैल्यू 4 रुपये के करीब था।

Image Source : File

आपको बता दें कि भारतीय संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था। इसलिए डॉलर से रुपये की तुलना उस के बाद शुरू हुई।

Image Source : File

15 अगस्त 1947 को 1 पाउंड की मूल्य करीब 13.37 रुपये था। तब एक्सचेंज रेट के हिसाब से 1 डॉलर की मूल्य 4 रुपये के आसपास थी।

Image Source : File

साल 1970 में 1 डॉलर का एक्सचेंज मूल्य 7.5 रुपये था। वहीं, 1980 में यह बढ़कर 7.86 रुपये हो गया।

Image Source : File

वहीं साल 2000 में एक डॉलर का मूल्य भारतीय मुद्रा में 43.50 रुपये था।

Image Source : File

2020 में डॉलर के मुकाबले रुपया और कमजोर होकर डॉलर के मुकाबले 70.96 रुपये पर पहुंच गया।

Image Source : File

2023 में रुपया 1 डॉलर के मुकाबले टूटकर 83 रुपये के पार पहुंच गया है।

Image Source : File

Next : आज पारसी न्यू ईयर 'नवरोज': इन पारसियों का भारत की तरक्की में बड़ा योगदान