बेटी की शादी और पढ़ाई की टेंशन खत्म होगी, इस सरकारी स्कीम में शुरू करें निवेश

बेटी की शादी और पढ़ाई की टेंशन खत्म होगी, इस सरकारी स्कीम में शुरू करें निवेश

Image Source : File

बेटियों की भविष्य सुरक्षित करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना एक बेहतरीन स्कीम है। आप SSY में बेटी की उम्र 10 साल पूरी होने से पहले तक खाता खुलवा सकते हैं।

Image Source : File

सुकन्या समृद्धि योजना में आप न्यूनतम 250 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1,50,000 रुपये जमा कर सकते हैं।

Image Source : File

एक परिवार में सिर्फ 2 बेटियों का ही सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवाया जा सकता है। जुड़वा या तीन बच्चे एक साथ होने के मामलों में 2 से अधिक अकाउंट खुलवाए जा सकते हैं।

Image Source : File

इसके बाद 6 साल का लॉक-इन पीरियड होता है। इस दौरान निवेश नहीं करना होता है, लेकिन ब्याज मिलता रहता है।

Image Source : File

इस स्कीम में बेटी के 18 साल के होने पर मैच्योरिटी की रकम का 50 फीसदी निकाला जा सकता है। बची हुई रकम बेटी की उम्र 21 साल होने पर निकाली जा सकती है।

Image Source : File

इस योजना में एक साल में किये 1.50 लाख रुपये तक के निवेश पर इनकम टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है।

Image Source : File

यह योजना EEE स्टेटस के साथ आती है। यानी इसमें निवेश राशि, ब्याज आय और मैच्योरिटी की रकम तीनों टैक्स फ्री होती है।

Image Source : File

Next : FD पर सीनियर सिटीजंस को 9.5% तक का बंपर रिटर्न दे रहे ये बैंक